कानपुर से कंटेनर में लायी जा रही 98 कार्टन विदेशी शराब जब्त

内容

गायघाट थाना क्षेत्र बहादुरपुर गांव के समीप पुलिस ने एक कंटेनर से 98 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही कंटेनर चालक की निशानदेही पर जारंगडीह गांव से सुनील कुमार सिंह के घर से 760 लीटर शराब बरामद की गयी.

धान के भूसा भरी बोरियों के नीचे विदेशी शराब की 98 कार्टन राजस्थान के जयपुर जिले, दरभंगा जिले का सिंहवाड़ा व कमतौल थाने के हैं आरोपी बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र बहादुरपुर गांव के समीप पुलिस ने एक कंटेनर से 98 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही कंटेनर चालक की निशानदेही पर जारंगडीह गांव से सुनील कुमार सिंह के घर से 760 लीटर शराब बरामद की गयी. मौके से चार धंधेबाजों को भी हिरासत में लिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर कंटेनर से विदेशी शराब की खेप जा रही है. पुलिस गश्ती दल द्वारा कारीचक चौक के समीप वाहन जांच शुरू की गयी, जिसे देख चालक कंटेनर लेकर तेजी से भागने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़कर बहादुरपुर गांव के समीप पकड़ लिया. जब तलाशी ली गयी तो धान के भूसा भरी बोरियों के नीचे विदेशी शराब की 98 कार्टन छुपाकर रखी मिली़ चालक से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह कानपुर से शराब की खेप लेकर आया था, जिसे मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर उतारना है. बताया कि जारंगडीह में वह शराब की खेप पहुंचाकर वापस आ रहा है. जब जारंगडीह में छापेमारी की गयी तो सुनील कुमार सिंह के घर से 760 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी़ वहीं डिलीवरी लेने पहुंचे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जब्त विदेशी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के सांभरलेक थाना क्षेत्र के निवासी नरेश उर्फ नरेंद्र कुमार, दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल गांव के मुकेश सहनी, सुजीत कुमार व कमतौल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के मो. वसीर के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अज्ञात धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

总结
Police near Bahadurpur village in the Gayghat police station area seized 98 cartons of foreign liquor from a container. Additionally, 760 liters of liquor were recovered from Sunil Kumar Singh's house in Jarangdih village. The estimated value of the seized liquor is around 10 lakh rupees. Four smugglers were arrested, and further investigations are ongoing to apprehend more individuals involved in the illegal liquor trade.