Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश

内容

फरहान ने आकाश सिंह से गांजा पीने के लिए 50 रुपये मांगा था. आकाश ने इनकार करते हुए फरहान और अरशद उर्फ दाते को चाकू दिखाया था. इसी से नाराज होकर मो. अरशद उर्फ दाते और फरहान ने हत्या की साजिश रची थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

bihar crime

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर शहर के शुक्ला रोड स्थित निगम पंप हाउस के समीप हुए आकाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार की हत्याकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित व नगर थानेदार शरत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को दबोच लिया है. उनकी पहचान अहियापुर थाना के सिपाहपुर के मो. अरशद उर्फ दाते, मो. अरशद , मो. फरमान , जीरोमाइल शेखपुर के मो. अमन और मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया वार्ड नंबर चार के मो. फैज के रूप में किया गया है.

पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार व हत्या के समय अपराधियों के द्वारा पहने गए टी शर्ट को जब्त किया है. हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया है कि मिठनपुरा के तीन कोठिया के रहने वाले आकाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार की हत्या तीन और चार अगस्त की रात कर दी गयी थी. उसका शव नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में निगम के पंप हाउस के समीप नाले में फेंका मिला था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने मैनुअल, टेक्निकल इनपुट के आधार पर हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाना शुरू किया. मृतक नशे की आदी था . घटनास्थल व उसके आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी. इसमें पता चला कि तीन अगस्त की रात्रि 11:45 बजे तक आकाश को लाल व काला रंग का टीशर्ट पहने मो. अरशद उर्फ दाते व मो. फरमान के रूप में चिन्हित किया गया.

इसके बाद पता चला कि तीनकठिया के खानकाह में जलसा देखने के लिए मो. अरशद , मो. अरशद उर्फ दाते, फरहान, मो. अजहर उर्फ हाफिज जलसा देखने के लिए अहियापुर से स्विफ्ट डिजायर कार से आये थे. जहां मृतक आकाश सिंह का फरहान से गांजा पीने के लिए 50 रुपये का मांग किया . नहीं देने पर आकाश ने डाइगर चाकू पेट में मारने की धमकी दिया था. इसके बाद फरहान ने अमन व अन्य आरोपियों को कॉल करके बुलाया. अरशद कार से सरैयागंज टावर चौक पर जाकर अमन को रिसिव किया. फिर, सभी वापस तीनकोठिया जा रहे थे. इसी दौरान पक्की सराय चौक पर उनको आकाश दिख गया.

आकाश पहले से अमन को जानता था. इसकी पुष्टि फैज ने की है. सभी आकाश को गाड़ी में बैठा के तीन कोठिया की ओर चले गए. फैज के पहचान करने पर अमन को हिरासत में लिया गया . छानबीन में यह भी बात सामने आयी है कि विवाद के आधे घंटे बाद आकाश, अरशद और मो. फरहान को एक साथ गले पर हाथ देखकर घूमे देखा गया है. वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि रात्रि 12 से साढ़े 12 बजे के बीच में आकाश सिंह की हत्या की गयी है.

कार के अंदर ही आरोपियों ने अमन की जमकर पिटाई की. फिर, उसको शुक्ला रोड में गाड़ी से उतार दिया. पीछे से सिर पर बांस से वार किया और ईंट से सिर पर मारकर हत्या कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों में से कई एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुका है. पुलिस का अनुसंधान इस कांड में जारी है. आगे कई और खुलासे हो सकते हैं.

सदर अस्पताल में गिरफ्तार पांचों आरोपियों का नगर थाने की पुलिस ने मेडिकल जांच कराया. इसके बाद चार कैदी को पुलिस जीप में लाद प्रेस वार्ता के लिए भेज दिया गया. वहीं, एक कैदी अस्पताल में ही छूट गया. जिसको सुरक्षा कर्मी ऑटो में लेकर आ रहे थे. इस बीच पुलिस जीप आ गयी और फिर उसमें कैदी को बैठाकर पुलिस कार्यालय लाया गया.

ये भी देखें: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी एक्शन में

总结
Bihar Crime: The district police have revealed the murder case of Akash Kumar alias Abhishek Kumar near the municipal pump house on Shukla Road in Muzaffarpur city. A special team led by ASP Town Avadhesh Saroj Dikshit and SHO Sharat Kumar has arrested five criminals involved in the murder. The suspects were found with five mobile phones, a silver Swift Dzire car, and the T-shirt worn during the crime. The incident occurred on the night of August 3-4, where Akash was murdered and his body was found near the pump house.