80 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

内容

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Sep 2023 07:10 PM

भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे 80 बोतल नशीली कफ सिरप को जब्त करते हुये सुरसंड एसएसबी कैम्प के जवानों ने वनौली चौक के निकट एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सुरसंड एसएसबी कैम्प इंचार्ज चैन सिंह सूचना के आधार पर जवान सुनील दूबे, अनुराग बाजपेई, शिव कुमार राम, सचिन कुमार के साथ थाना क्षेत्र के वनौली चौक के निकट नाका लगाया।
इस दौरान परिहार थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी रामकिशोर ठाकुर का पुत्र राघवेन्द्र कुमार अपने साथ बोरी में सामान रखे पकड़ा गया। एसएसबी जवानों द्वारा तलाशी लिये जाने पर उक्त बोरी से 44 बोतल नशीली कफ सिरप दवा बरामद की गयी। उसके निशानदेही पर एक सैलून के निकट खड़ी उसकी बाइक से जवानों को 36 बोतल कफ सिरप बरामद की गयी। नशीली दवा बरामद होते ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जवानों ने जब्त की गयी कफ सिरप व बाइक को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने जब्त किये गये कफ सिरप की जांच की।

总结
80 bottles of illicit cough syrup being smuggled from India to Nepal were seized by soldiers at the Surajpur SSB camp near Vanoli Chowk. During the operation, a smuggler was arrested along with Ramkishor Thakur's son, Raghavendra Kumar, carrying a bag of goods. A total of 44 bottles of cough syrup were found in the bag, and an additional 36 bottles were seized from the smuggler's bike. The confiscated cough syrup and bike were handed over to the local police station for further investigation.