Chapra News: छपरा में पकड़ी गई 1 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप और शराब, होली आते ही तेज हो गई तस्करी

nội dung

हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / Chapra News: छपरा में पकड़ी गई 1 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप और शराब, होली आते ही तेज हो गई तस्करी

रिपोर्ट: संतोष कुमार

छपरा. होली नजदीक आने के साथ ही बिहार में शराब और नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ गई है. छपरा के माजी में उत्पाद विभाग और एलटीए की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें लगभग 75 लाख की कफ सिरप जिसका इस्तेमाल नशीली दवा ग्रुप में किया जाता है और 25 लाख की शराब बरामद की है.

आलू की बोरियों के अंदर कफ सिरप को छिपा कर रखा गया था. लेकिन माझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एस्केनर के जरिए इसकी तलाशी ली. जिसमें शराब होने की पुष्टि हुई और उसके बाद जांच की गई तो अंदर से नशीली दवाएं और शराब बरामद की गई.मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

**1 करोड़ की कफ सिरप और विदेशी शराब की गई बरामद
**
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है. इसी दौरान माजी में उत्पाद विभाग और एलटीए की टीम ने संयुक्त रूप से सभी वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी की ओर से आ रही दो कंटेनर को जांच के लिए रोका गया. इसके अंदर से जांच की गई तो कंटेनर के अंदर शराब होने की पुष्टि हुई.

जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ प्रतिबंधित कफ सिरप था. बरामद विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ के आसपास है. गिरफ्तार दोनों शख्स से पूछताछ की जा रही है और इसके सरगना का पता लगाया जा रहा है.

**होली के मद्देनजर यूपी कि सीमा पर बढ़ा दी गई है चौकसी
**
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया किउत्तर प्रदेश सीमा से सटे नदी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है और हाल के दिनों में नदी में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साथ हीं शराब तस्करी के कई मामलों का खुलासा भी हुआ है. वहीं सड़क मार्ग से शराब परिवहन करने वाले गाड़ियों को एस्केनर के माध्यम से पकड़ा जा रहा है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने लगभग एक करोड़ की विदेशी शराब और नशीली दवाओं की बरामदगी को बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से सस्ते दाम में शराब खरीद कर बिहार में मांगे दाम पर पर बेचा जाता है. जिसको लेकर तस्करी काफी बढ़ गई है. लेकिन उत्पाद विभाग ने स्केनर के जरिए तस्करों के नेटवर्क को तोड़ दिया है.

होली के मद्देनजर जांच अभियान को तेज कर दिया गया है. यूपी से लगने वाले तमाम सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है. जिसके चलते अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ा जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : March 3, 2023, 21:33 IST

Tóm tắt
छपरा में होली के मद्देनजर तस्करी बढ़ गई, जहां दो कंटेनरों में 1 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप और शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग ने यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ाई और तस्करों के नेटवर्क को तोड़ा। जांच अभियान को तेज किया गया है और गिरफ्तार दोनों शख्सों से पूछताछ की जा रही है।