कफ सिरफ के 520 बोतल के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

nội dung

Hindi News बिहार समस्तीपुरकफ सिरफ के 520 बोतल के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

कफ सिरफ के 520 बोतल के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 04 Apr 2022 04:30 PM

ऐप पर पढ़ें

मथुरापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 520 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद करने के साथ एक धंधेबाज को दबोच लिया। गिरफ्तार धंधेबाज बेगूसराय जिला के बीरपुर गांव का प्रकाश रावत बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सअनि अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवान बाजार समिति के पास रविवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद चालक कार लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस बल ने पीछा किया तो चालक मथुरापुर घाट के समीप गाड़ी रोककर भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बोरा में 520 बोतल कफ सिरफ मिला। ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौशर ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

Tóm tắt
बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 520 बोतल कफ सीरप बरामद किया और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज का नाम प्रकाश रावत है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।