स्कूटी पर 73 बोतल कफ सीरप के साथ गिरफ्तार

nội dung

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 12 Aug 2024 06:14 PM

सिकटी, एक संवाददाता एसएसबी 52 वी बटालियन सीमा चौकी आमबाड़ी के जवानों ने रविवार रात नाका के दौरान 73 बोतल कफ सिरप के साथ एक स्कूटी सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जहां कोडिनयुक्त कफ सिरप व स्कूटी के साथ गिरफ्तार तस्कर को सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में सिकटी पुलिस ने सीमा चौकी के सहायक उप निरीक्षक के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है। सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि आमबाडी कैंप के सहायक उप निरीक्षक विष्णु पदा घोष ने सिकटी थाना में दिए गये आवेदन में कहा है कि वह कैंप के चार जवानों के साथ भारत-नेपाल पीलर संख्या 156 के पास नाका पर थे कि इसी दौरान नेपाल की ओर से एक स्कूटी चालक आया। जिसे नाका पर तैनात जवानों ने रोक कर तलाशी ली तो स्कूटी से 73 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ शिरफ बरामद किया जो प्रत्येक बोतल एक सौ एमएल का था। पूछताछ करने पर कारोबारी ने अपना नाम पलासी थाना क्षेत्र के पीपरा विजवार निवासी सुभान अली पिता स्माइल बताया जिसे स्कूटी संख्या बीआर 38 ए एच 65 28 सहित कफ शिरफ को जब्त कर सिकटी थाना लाया गया। जिसे कैंप के सहायक उप निरीक्षक के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज कर पकड़े गये कारोबारी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Tóm tắt
The soldiers of the 52nd Battalion of the SSB at the Ambedkar Border Outpost in Sikti arrested a smuggler with 73 bottles of codeine-laced cough syrup and a scooter during a checkpoint operation. The arrested smuggler was handed over to the Sikti police. The incident was reported by the Assistant Sub-Inspector of the Ambedkar camp, leading to the arrest and subsequent judicial custody of the smuggler in Araria jail.