Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 13 Aug 2024 04:25 PM
झांसी, संवाददाता पूंछ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दुकानों में हुई ताबड़तोड़ चोरियों से परदा उठाया है। चेकिंग के दौरान जरहाकला करोड तिराहा के करीब से डकैती की योजना बनाते सात शातिरों को धर-दबोचा। उनके पास से चोरी का माल, तमंचा, कारतूस, हजारों रुपए नगए व चोरी में इस्तेमाल की गई टैक्सी बरामद की है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
बीते महीने 17 जुलाई को कस्बा पूंछ में बदमाशों ने दुकानों को निशाना बनाया था। परचूरन और आर्टीफिशियल की दुकानों से हजारों की नगदी व माल समेटकर चंपत हो गए थे। इसके अलावा कई में चोरी का प्रयास किया था। इसके बाद एसएसपी के निर्देश इ सके खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थी। इसी कड़ी में पूंछ थाना प्रभारी जेपीपाल, उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, दिलीप कुमार, अनुज यादव, सर्वेश कुमार जीतेंद्र कुमार, विष्णु गौतम, मयंक गुप्ता, सुनील कुमार, अजय कुमार, सुरजीत सिंह पुलिस बल के साथ जरहाकला रोड पर तिराहा के करीब बबूल के पेड के पास पहुंचे। जहां सात लोग नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोका तो वह सकपका गए। बाद में सभी को धर-दबोचा। सीओ मोंठ हरीमोहन सिंह के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम समीर अंसारी, भोला कुरैशी, विक्की कुरैशी, मोहित कुमार निवासी जालौन, हेमंत कोरी, रहीस खान, सलीम खान मऊरानीपुर बताया है। यह लोग डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। इससे पहले इन्हें धर-दबोचा। बताया, इनके पास से तीन तंचा, सात कारतूस, दो प्लास्टिक की बोरियों में चोरी किए गए किराना का सामान, चोरी के 6420 रुपए व एक टैक्सी बरामद की गई। जिससे यह लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
टैक्सी से देते थे वारदात को अंजाम
पूंछ थाना पुलिस की पकड़ गए सात शातिर बड़े ही शातिराना अंजाम में वारदात को अंजाम देते थे। यह लोग टैक्सी का इस्तेमाल करते थे। जिससे इन पर शक न हो सके। थाना पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल और नगदी भी बरामद की है।
पूंछ थाना पुलिस ने पिछले दिनों हुई चोरी से परदा उठाया है। वहीं सात शातिरों को धर-दबोचा। पुलिस की मानें तो इनका आपराधिक इतिहास रहा है। यह शातिर है। विक्की कुरैशी पर उरई, कोंच में कई मामले दर्ज हैं।