Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) जिले के करमाटांड़ थाना इलाके से शर्मसार करने वाला मामला आया है. यहां 8 बच्चों के पिता ने पहले 8वीं क्लास की छात्रा से निकाह किया और फिर उसे देह व्यापार (Prostitution) के दलदल में धकेलने की कोशिश की. जब इस कोशिश में नाकाम रहा तो उसने लड़की पर सितम ढाना शुरू कर दिया. लड़की फिर भी नहीं मानी तो 8 बच्चों के पिता ने उसके सिर के बाल मुंडवा दिए. प्रताड़ना यहीं समाप्त नहीं हुई, आरोपी ने छात्रा के आंखों की भौंह भी उखड़वा दी और बिजली के करंट से झटका दिया. इस बीच लड़की किसी उसके चंगुल से निकल कर भागी और कुछ पत्रकारों से मदद की गुहार लगाई.
कुंवारा बताकर किया निकाह
गोड्डा की रहने वाली लड़की को आरोपी ने अपने इश्क के जाल में फंसाया और खुद को कुंवारा बताकर निकाह कर लिया. झूठे वादे और सपनों के महल दिखाने वाले मुस्तकीम को पीड़िता समझ नहीं पाई और किसी को बताए बिना कोर्ट मैरिज भी कर ली. पीड़िता जब गोड्डा से मुस्तकीम के घर यानी जब वो अपने ससुराल पहुंची तो उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए.
**पैरों तले खिसक गई जमीन **
पीड़िता के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि जिस मुस्तकीम को उसने जान से भी ज्यादा चाहा और विश्वास किया था वो एक धोखेबाज निकला था वो कुंवारा नहीं बल्कि था एक-दो नहीं बल्कि 8 बच्चों का बाप था. पीड़ित छात्रा के सपने बिखर चुके थे और अब उसे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं था. छात्रा को पहले ही दिन ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और 3 महीने के अंदर नौबत तालाक तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों के बीच 50 हजार रुपये के तालाक पर समझौता हुआ, लेकिन समझौता के बाद भी पीड़िता को तालाक के रुपये नहीं मिले.
**आरोपी के चंगुल से भागने में सफल रही छात्रा **पिता ने बेटी की प्रताड़ना को देखा तो जामताड़ा ससुराल से वापस अपने घर गोड्डा ले आया. लेकिन, पति मुस्तकीम को कुछ और ही मंजूर था. वो लड़की को देह व्यापार में धकेलकर पैसे कमाना चाहता था. सात महीने बाद मुस्तकीम ने लड़की के पिता को भरोसा में लेकर लिया और लड़की को अपने घर करमाटांड़ घरमुंडी ले आया. उसके बाद फिर जब उसकी चाहत पूरी नहीं हुई तो उसने प्रताड़ना शुरू कर दी. इस दौरान पीड़ित लड़की ने कई बार भागने की असफल कोशिश भी की. लेकिन, सोमवार को पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागने में सफल रही और प्रेस के प्रतिनिधियों के पास अपना दुखड़ा सुनाया. इसे बाद उसने सारी बात पुलिस के सामने भी बताई.
**दिए गए गिरफ्तार करने के आदेश **
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर में जामताड़ा के एसपी दीपक सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए एबीपी न्यूज को बताया कि ये काफी दुखद और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर पति को गिरफ्तार करने का आदेश संबंधित थाना पुलिस को दिया है.