Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 9 Aug 2024 07:17 PM
कोढ़ा। थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल लिखा पिकअप भान से 976.8 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पिक भान चालक गिरफ्तार हुए है। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप से डाक पार्सल लिखे वैन से पटना से अररिया की ओर जा रहा है। गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मूसापुर चौक पर एनएच 31 पर डाक पार्सल भान की तलाशी ली गई। जिसमें प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप बरामद हुआ। मामले में 30 वर्षीय मनीष कुमार राय तेरसिया गांव थाना - गंगा ब्रिज जिला वैशाली को गिरफ्तार किया। मामले में प्राथमिक की दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया। बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर कफ सिरप का नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है बाजार में एक बोतल की कीमत करीब दो सौ रुपए तक बताई जाती है।