बॉर्डर से कोडीन कफ शिरफ व गोली के साथ नाबालिग धड़ाया

contente

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 2 April 2024 06:45 PM

सोनबरसा। भारत नेपाल सीमा के समीप एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में कोडीन कफ सीरफ के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर चौक के समीप 326 पिलर संख्या से 2 सौ मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा में इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला के नेतृत्व में गश्त के दौरान शक के आधार पर नाबालिग की तलाशी ली। नाबालिग के पास एक झोला में से सायरेक्स 22 बोतल, कोडीवैल 33 बोतल, कोडीडेल 23 बोतल, न्यूरेक्स 39 बोतल, कोकास 12 बोतल, अडाको 8 बोतल, एक्जीप्लान 4 बोतल के साथ नाइट्रावेट 99 गोली ,स्पास्मो प्रोक्सिवान 12 व 100 गोली एस मोन प्लस बरामद किया गया है। बरामद दवाओं के साथ आरोपी नाबालिग को सोनबरसा थाना को सुपुर्द किया गया है।

Resumir
Indian SSB soldiers near the India-Nepal border apprehended a minor with a large quantity of drugs including syrex, codeine, neurax, cocaine, and others. The minor was found with various bottles of drugs and ammunition. The apprehended minor was handed over to the Sonbarsa police station along with the seized drugs.