फुटानी मोड़ से तीन जुआरी गिरफ्तार - Three gamblers arrested from Futani Mor - Jharkhand Sahibganj Local News

contente

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात फुटानी मोड़

By JagranEdited By: Wed, 01 Sep 2021 10:09 PM (IST)

फुटानी मोड़ से तीन जुआरी गिरफ्तार

फुटानी मोड़ से तीन जुआरी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात फुटानी मोड़ के पास एक जुआ अड्डा पर छापेमारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। 10 बाइक और 20 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। फुटानी मोड़ के निकट एक ईंट भट्ठा के पीछे कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को मिली। खबर मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल के साथ जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर दी। इस दौरान जुआ के अड्डे से तीन जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा। दर्जनों लोग अंधेरे का फायदा उठाकर कर भाग निकले। पुलिस ने जुआ के अड्डे से 10 बाइक भी जब्त की है। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि बरहड़वा थाना क्षेत्र के जयकिशन ईंट भट्ठा के पीछे पटाल पर जुआ खेलते रंगे हाथ तीन व्यक्ति को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में मोइन अंसारी व कैलाश साह तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडीह व सोहन पंडित बरहड़वा थाना क्षेत्र के साहिबडंगा का रहनेवाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Resumir
Three gamblers were arrested near Footani Mod by the Barahdawa Thana police in Sahibganj. The police raided a gambling den and apprehended three individuals, seizing 10 bikes and 20,000 rupees in cash. The information about people playing gambling behind a brick kiln near Footani Mod was received by the police. The police, along with the Quick Response Team, conducted a raid and caught the three gamblers. Several people managed to escape in the darkness. The police also confiscated 10 bikes from the gambling den area.