मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत बथनाहा निवासी श्याम राम के पुत्र राकेश राम के रूप में की गयी है. जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट का आरोपित गिरफ्तार
पुपरी. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव में छापेमारी कर स्थानीय देवनारायण मुखिया व उसके पुत्र प्रभेश मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया कि आरोपित पर थाने में मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.
मारपीट में महिला समेत दो जख्मी, सदर अस्पताल रेफर
पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा व सिरवाड़ा गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी भहमा गांव निवासी यशोदा कुमारी व सिरवाड़ा गांव निवासी उदय कुमार झा को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. बाइक दुर्घटनाओं में दो जख्मी, एक एसकेएमसीएच रेफर
पुपरी. थाना अंतर्गत रुन्नीसैदपुर मुख्य पथ में रविवार को हुई बाइक दुर्घटना में चंदौना गांव निवासी अधिवक्ता डॉ अजय कुमार मिश्र जख्मी हो गये. उनका इलाज स्थानीय एक निजी क्लीनिक में किया गया. पीड़ित द्वारा दुर्घटना का कारण संतुलन बिगड़ना बताया गया. वहीं, पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में सोमवार को हुई बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी भहमा गांव निवासी मो इमरान के पुत्र हसनैन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया
नानपुर. थाना में हत्या मामले में दर्ज कांड संख्या-248/23 के फरार आरोपित व थाना अंतर्गत रायपुर गांव निवासी रविंद्र साह व दिलीप सहनी के घर पर सोमवार को स्थानीय पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को डुगडुगी बजवाकर चस्पा किया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार स्वयं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
फॉलो करें