Kaimur Crime News : बीते 25 जुलाई को रामगढ़ बाजार से विद्यालय जाने के दौरान गायब दो छात्राओं को परिजनों ने बरामद करते हुए पुलिस को सुपुर्द किया है. उक्त मामले में पीड़ित छात्राओं द्वारा पहले अगवा करने व उसके बाद दोनों के साथ मोहनिया के एक होटल में उनके साथ दुष्कर्म करने का बयान दिया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
Kaimur Crime News : रामगढ़. बीते 25 जुलाई को रामगढ़ बाजार से विद्यालय जाने के दौरान गायब दो छात्राओं को परिजनों ने बरामद करते हुए पुलिस को सुपुर्द किया है. उक्त मामले में पीड़ित छात्राओं द्वारा पहले अगवा करने व उसके बाद दोनों के साथ मोहनिया के एक होटल में उनके साथ दुष्कर्म करने का बयान दिया गया है. थानाध्यक्ष ने उक्त मामले में बाजार के दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, पीड़ित छात्राओं को मेडिकल परीक्षण के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. उक्त मामले में पिता द्वारा दोनों आरोपितों पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताते चलें कि बीते 25 जुलाई को घर से रामगढ़ विद्यालय जाने के लिए निकली एक बेटी जब शाम तक अपने घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गयी. आसपास पता करने पर घर से एक और लड़की गायब मिली थी. परिजनों द्वारा लगातार ढूंढ़े जाने के बाद आखिरकार शनिवार की सुबह दोनों को रोहतास के डेहरी ऑनसोन के एक रिश्तेदार के पास से बरामद किया. परिजनों ने जब बेटियों से घर नहीं पहुंचने व घटनाक्रम का हाल जाना, तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद परिजनों द्वारा दोनों को थाने लाया गया, जहां पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को बताया कि स्कूल जाने के दौरान उन्हें बेहोश करके मोहनिया के एक होटल में ले जाया गया, जहां पहले से भी एक लड़की व एक लड़का मौजूद थे, तीनों के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. किसी तरह हम लोग वहां से भाग कर अपने रिश्तेदार के पास पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी.
इधर, लड़कियों के बयान देने के बाद शनिवार की शाम थाने पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. मौके की नजाकत को देख थानाध्यक्ष राम जी प्रसाद ने बिना वक्त गंवाये पुलिस बल व चौकीदार की मदद से कांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपित रामगढ़ के रहने वाले सुनील उर्फ लाला ठठेरा पिता स्वर्गीय अरविंद ठठेरा और सोनू उर्फ मोनू पिता ज्वाला ठठेरा को गिरफ्तार कर थाने लाकर पीड़ितों के समक्ष दोनों से लंबी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि, पीड़ित छात्राओं को मेडिकल चेकअप के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
#क्या कहते है थाना अध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा पीड़ित के पिता के आवेदन पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साथ ही पीड़ित छात्राओं को मेडिकल चेकअप के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. उक्त मामले में तीसरी लड़की व एक और आरोपित लड़के की तलाश में पुलिस जुटी है. उक्त मामले में मोहनिया के एक होटल की भी संलिप्तता संदिग्ध बतायी जा रही है, उक्त मामले में मोबाइल के लोकेशन के साथ विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.
फॉलो करें