सहरसा: एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बदमाश गिरफ्तार

콘텐츠

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

सहरसा: एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बदमाश गिरफ्तार

ऐप पर पढ़ें

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बिहार एसटीएफ व स्थानीय सोनवर्षा राज पुलिस ने गुरूवार रात गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर-चंडीस्थान सड़क मार्ग से 50 हजार का इनामी बदमाश गुणसागर यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। करीब 8 माह से पुलिस को इसकी तलाश थी।
शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गुणसागर यादव को विराटपुर से चंडी स्थान सड़क मार्ग में देखा गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनवर्षा राज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए अपराधी पर लूट, आर्म्स एक्ट मामले में करीब 8 माह से फरार था और और पुलिस को इसकी तलाश थी। गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव का रहने वाला है। उस पर सोनवर्षा राज थाना में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज है और सहरसा पुलिस द्वारा इसपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

हालांकि पकड़े गए अपराधी के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ। गिरफ्तार अपराधी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो. शूजाउद्दीन, सोनवर्षा राज पुलिस मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

요약하다
Bihar STF and local police jointly conducted a raid based on secret information in Sonbarsa Raj area, arresting notorious criminal Gunasagar Yadav with a reward of 50,000 rupees. Yadav, wanted in over 10 cases including robbery and Arms Act violations, had been evading police for 8 months. He was apprehended in Jamhara village. Despite his arrest, no weapons were recovered. Yadav was sent to judicial custody by the Saharsa court. Police officials held a press conference to share details of the arrest.