मधेपुरा: करीब 10 लाख का विदेशी शराब जप्त,झारखंड से सुपौल जा रही गिट्टी लदा ट्रक में रखी थी शराब की बड़ी खेप ।

콘텐츠

By Rakesh Gupta Last updated Aug 6, 2024

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी थमने नाम नहीं ले रहा है अवैध विदेशी शराब का कारोबार, झारखंड से सुपौल जा रही गिट्टी लदा ट्रक में रखी थी शराब की बड़ी खेप। वहीं पटना उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मधुवन चौक पर नाकेबंदी कर भर्राही पुलिस ने गिट्टी लड़ा ट्रक को जप्त किया जिसमे गिट्टी के अंदर रखी 76 कार्टून यानी 748 लीटर शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त किया है,

पुलिस के मुताबिक झारखंड से गिट्टी लदा ट्रक में रखी थी भारी मात्रा में अवैध शराब जिसे सुपौल जिला में खपाने की तैयारी थी। बताया जा रहा है कि जप्त शराब की कीमत करीब 10 लाख होगी। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार के सुपौल जिला जा रही थी पटना उत्पाद विभाग से मधेपुरा एसपी संदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई जिस में में सामिल एएसपी प्रवेंद्र भारती और भर्राही थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन तथा इंस्पेक्टर रामलखन पंडित सहित दर्जनों पुलिस जवानों ने भर्राही थाना क्षेत्र के मधुवन चौक पर नाकेबंदी कर गिट्टी लदा ट्रक को जप्त किया

जिसमे गिट्टी के अंदर 76 कार्टून यानी 748 लीटर शराब पाया गया वहीं ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक रंजीत कुमार कुमार को गिरफ्तार किया गया है साथ ट्रक मालिक के विरुद्ध उत्पात अधिनियम के तहत भर्राही थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक से जीपीएस भी बरामद किया गया है जिसके आधार पर अन्य लिंक भी खंगाला जा रहा है । एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि जप्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

요약하다
Despite the ban on alcohol in Bihar, illegal foreign liquor trade continues, with a large consignment of liquor seized in a truck in Madhepura. The truck driver was arrested with 748 liters of liquor, valued at around 10 lakh rupees. A special team led by Madhepura SP conducted a raid based on a tip-off, leading to the seizure. The seized liquor was being transported from Jharkhand to Supaul district in Bihar. Further investigation is ongoing under the Bihar Excise Act.