पिकअप वैन के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

콘텐츠

झाझा. पुलिस ने झाझा -जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के दादपुर के पास से एक पिकअप वैन में बने तहखाने व एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इसके साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. रात्रि के लगभग 1:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गुप्त सूचना मिली कि उस रास्ते से बोकारो से शराब लायी जा रही है. मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने देर रात ही जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन तेजी से आया और जांच टीम को चकमा देते हुए निकल गया. जब उस वाहन का पीछा किया तो चालक सड़क किनारे वाहन को लगाकर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर तलाशी दी. इसी दौरान एक अन्य पिक-अप वाहन को जांच टीम ने जब्त कर उसकी भी जांच की. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पिकअप वाहन में चल रहे दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उनकी पहचान झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के अभिमन्यु नगर निवासी स्व राजेंद्र पंडित का पुत्र ओम शांति कुमार तथा जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी नारायण साह का पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. दोनों के निशानदेही पर ही पिकअप वैन के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. जबकि आगे सड़क किनारे खड़ी मैरून रंग की चार पहिया वाहन से भी भारी मात्रा में शराब मिली. एसडीपीओ ने बताया कि इसके अलावा बिहार का दो गाड़ी का नंबर प्लेट भी बरामद हुआ. दोनों शराब तस्कर का मोबाइल भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि टोयोटा कार संख्या डब्लू 06बी 3788 में 218 लीटर, जबकि पिकअप वैन डब्लूबी 37ई 2384 से 424 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि खुले बाजार में इसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपये है .उन्होंने बताया कि सभी शराब बेगूसराय जिला के अलावे स्थानीय एक होटल में भी सप्लाई की जानी थी. मामले का अनुसंधान जारी है. छापेमारी दल में संजय कुमार यादव ,कौशलेंद्र कुमार, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार, निधि कुमारी, गोविंद दास, पूजा कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

요약하다
Police seized a pickup van with illegal liquor manufacturing equipment and a four-wheeler carrying a large quantity of alcohol near Dadpur on the Jhajha-Jamui main national highway 333. Two bootleggers were arrested during the operation. The vehicles were intercepted during a late-night checking based on a tip-off. The seized vehicles contained a significant amount of English liquor. The investigation is ongoing, involving a team of police officers including Sanjay Kumar Yadav, Kaushalendra Kumar, Kunj Bihari Kumar, Nandan Kumar, Nidhi Kumari, Govind Das, and Pooja Kumari.