ベグーサライで370本の禁止された咳シロップを持った3人の容疑者が逮捕され、警察が取り調べを行っている

コンテンツ

बेगूसराय: बिहार में लागू शराबबंदी के बीच शराब कारोबारियों और नशेरियों के द्वारा नशे के विभिन्न सामानों की तस्करी की जा रही है. जिसमें प्रतिबंधित कफ सिरप भी कारोबारियों के द्वारा मंगाया और बेचा जा रहा है, लेकिन पुलिस ने भी कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. 

पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
इसी कड़ी में बीती रात तेघड़ा थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कर सिरप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है. गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज के रहने वाले रूपेश कुमार और गोलू कुमार एवं बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर के रहने वाले निर्मल कुमार के रूप में की गई है. 

**370 पीस कफ सिरप को बेचने की फिराक में थे तीनों आरोपी **
बताया जा रहा है कि सभी व्यक्ति 370 पीस कफ सिरप के साथ तेघड़ा के पूर्वी बाजार पहुंचे थे. जहां किसी स्थानीय धंधेबाज के हाथ बेचना था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली और उसने कफ सिरप के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

**तीनों आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस **
फिलहाल गिरफ्त में आए कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं कारोबारियों ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में उन्हें कफ सिरप की खेप सड़क किनारे फेंकी हुई मिली थी और उसी को तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेचने का प्रयास कर रहे थे. 

इनपुट- जितेंद्र चौधरी

要約する
In Begusarai, Bihar, despite the ban on alcohol, there is rampant smuggling of various intoxicants by liquor traders and addicts. Police arrested three smugglers with banned cough syrup and seized a four-wheeler. The arrested individuals were identified as Rupesh Kumar and Golu Kumar from Mungari Ganj and Nirmal Kumar from Sadanandpur. The police caught them trying to sell 370 pieces of cough syrup in Teghra. Currently, the police are interrogating the arrested individuals to gather more information.