165 बोतल नेपाली शराब क़े साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

contenu

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 6 Aug 2024 01:11 PM

पताही (एसं) पताही थाना पुलिस ने गुप्त सुचना क़े आधार पर थाना क्षेत्र क़े दो अलग अलग स्थानों पर घात लगाकर 165 बोतल नेपाली शराब क़े साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए गोनाही - सुगापिपर मुख्य सड़क से साइकिल पर लदे 105 बोतल नेपाली शराब क़े साथ शिवहर जिला क़े ताजपुर निवासी चंद्रिका राय क़े पुत्र अजय राय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हरभंगा पुल क़े पास से 60 बोतल नेपाली शराब व ग्लैमर बाइक क़े साथ थाना क्षेत्र क़े नन्हकार निवासी दशरथ दास तथा रामपुकार दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनो शराब तस्कर को पूछ ताछ क़े बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया जायेगा। छापेमारी में उनके साथ पुलिस बल क़े जवान भी शामिल थे।

Résumer
The Patahi (East) police in Bihar successfully arrested three bootleggers by conducting raids at two separate locations in the police station area based on secret information, seizing 165 bottles of Nepali liquor. The arrested individuals are Ajay Rai and Chandrika Rai's son from Tajpur in Shivhar district, and Dashrath Das and Rampukar Das from Nanakar in the police station area. The arrested bootleggers will be interrogated and then sent to judicial custody on Wednesday. Police personnel were also present during the raids.