ट्रक पर लदी विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

contenu

संवाददाता, छपराएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार को कोपा थाना की पुलिस ने मद्यनिषेध इकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की बड़ी खेप को नयका बाजार स्थित एनएच-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में जब्त करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.

संवाददाता, छपरा एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार को कोपा थाना की पुलिस ने मद्यनिषेध इकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की बड़ी खेप को नयका बाजार स्थित एनएच-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में जब्त करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कोपा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार शराब तस्करों में उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिले के रेहरा थाना निवासी सिजई निषाद के पुत्र अखिलेश निषाद तथा रूपेश प्रजापति, पिता धनश्याम प्रजापति शामिल हैं. विदेशी शराब 853 लीटर जब्त की गयी है. शराब को जब्त करने वाली टीम में पुअनि लालबाबु प्रसाद, थानाध्यक्ष, कोपा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Résumer
A special campaign is being conducted in the district under the direction of SP Dr. Kumar Ashish to take strict action against illegal alcohol consumption, production, sale, storage, transportation, bootleggers, and liquor traders. The police seized a large consignment of foreign liquor loaded on a ten-wheeler truck by the prohibition unit at Kopa police station on Monday during intense vehicle checking at NH-531 in Nayaka Bazaar, arresting two smugglers. The arrested liquor smugglers include Akhilesh Nishad from Balrampur district of Uttar Pradesh and Rupesh Prajapati, with 853 liters of foreign liquor confiscated.