40 लीटर देसी शराब व 18 बोतल सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

contenu

40 लीटर देसी शराब व 18 बोतल सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब व 18 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ़ बरामद किया. वहीं दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड नं 14 लक्ष्मीनियां टोला का अवधेश मंडल चाय दुकान पर देसी शराब बेचता है. पुलिस ने दुकान में छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपी भागने के प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया . पकड़े आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 20 लीटर देसी मिला. वहीं पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में छापामारी कर सिंहेश्वर नगर पंचायत वार्ड नं 11 के अरुण राम को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं धनबाद चौक स्थित उदय मंडल के चाय दुकान में छापेमारी की. पुलिस को देख तस्कर भागने में कामयाब रहा. जबकि 18 बोतल प्रतिबंधित सिरफ को बरामद किया. छापेमारी दल में एसआइ कपिल देव यादव, एएसआइ देवेंद्र ठाकुर, पुलिस बल लक्ष्मण कुमार व ओम प्रकाश कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सभी पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Résumer
Police conducted raids at different locations and seized 40 liters of country liquor and 18 bottles of banned cough syrup. Two smugglers were arrested. The raids were based on a tip-off about illegal liquor sales in Lalpur Saropatti Panchayat. One suspect tried to flee but was caught with 20 liters of country liquor. Another suspect was arrested near a petrol pump with 20 liters of country liquor. The police also seized 18 bottles of banned cough syrup during the raids. All arrested suspects were sent to judicial custody.