Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 6 Aug 2024 01:11 PM
पताही (एसं) पताही थाना पुलिस ने गुप्त सुचना क़े आधार पर थाना क्षेत्र क़े दो अलग अलग स्थानों पर घात लगाकर 165 बोतल नेपाली शराब क़े साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए गोनाही - सुगापिपर मुख्य सड़क से साइकिल पर लदे 105 बोतल नेपाली शराब क़े साथ शिवहर जिला क़े ताजपुर निवासी चंद्रिका राय क़े पुत्र अजय राय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हरभंगा पुल क़े पास से 60 बोतल नेपाली शराब व ग्लैमर बाइक क़े साथ थाना क्षेत्र क़े नन्हकार निवासी दशरथ दास तथा रामपुकार दास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनो शराब तस्कर को पूछ ताछ क़े बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया जायेगा। छापेमारी में उनके साथ पुलिस बल क़े जवान भी शामिल थे।