Bihar News: भागता स्मगलर खदेड़ती पुलिस, बिहार में सब पॉसिबल बा! यकीन न आए तो ये खबर और वीडियो देख लीजिए

contenido

Bihar Crime News: भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र में शराब तस्कर को जीप से पीछा कर पकड़ने की कोशिश की गई। तस्कर ने बाइक पर बीयर लादकर फरार होना चाहा, लेकिन अंततः बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस को उसकी बाइक और 36 लीटर बीयर मिली। ये पूरी घटना पुलिस टीम के एक जवान के मोबाइल में कैद हो गई।

![Bihar News](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=304&resizemode=75)

सांकेतिक तस्वीर

आरा: आपने सिनेमा में देखा होगा कि पुलिस की जीप हांय-हांय सायरन बजाती तेजी से स्मगलर की गाड़ी का पीछा करती है। स्मगलर पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक को गजब लहरिया कट देकर भगाता है। आपको क्या लगता है, क्या ये सिर्फ फिल्मों में होता है? अगर आपको ऐसा लगता है तो गलत लगता है। 'बिहार में सब पॉसिबल बा', आज कल बिहार में एक मीम भी वायरल है कि Bihar Is Not For Beginners. यही सच भी है। नीचे दिया गया वीडियो देखेंगे तो आपको यकीन भी हो जाएगा। यहां पुलिस ने एक तस्कर को जीप से खदेड़ दिया। लेकिन तस्कर ने भी जमकर बाइक भगाई।कहने को तो वैसे पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और पूरे बिहार में शराब की खरीद-बिक्री पर रोक है। लेकिन तस्कर थोड़े ही मानने वाले हैं। हर दिन बिहार में कहीं न कहीं शराब पकड़ी जाती है। लेकिन इस बार का वीडियो थोड़ा अलग है। इस वीडियो में ड्रामा है, एक्शन है। यह वीडियो बिहार में भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के नजदीक का है। यहां पुलिस ने एक शराब माफिया को दबोचने के लिए जीप से रेस लगा दी। इस वीडियो में स्मगलर को पकड़ने के लिए पूरा का पूरा फिल्मी सीन ही बन गया।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उत्पाद विभाग की टीम अपनी गाड़ी को तेजी से भगा रही है। उसके आगे बाइक पर एक शख्स कुछ सामान लादे भाग रहा है। दरअसल ये सामान नहीं बल्कि शराब की खेप है। शराब तस्कर बार-बार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है।
वीडियो में आगे दिखता है कि जब उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया के करीब पहुंचने लगती है तो वो बाइक को और तेज भगाने लगता है। लेकिन आगे चल कर तस्कर को ये आभास हो जाता है कि ये खेल वो ज्यादा देर तक नहीं खेल पाएगा। काफी देर की पकड़ा-पकड़ी के बाद तस्कर अपनी बाइक सड़क पर पटक देता है और पैदल ही उड़न छू हो जाता है। हालांकि इस रेस में तस्कर तो फरार हो गया। लेकिन उत्पाद विभाग को उसकी बाइक और उस पर लदी हुई 36 लीटर बीयर मिल गई।

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर

Resumir
In the Koilwar police station area of Bhojpur, Bihar, an attempt was made to catch a liquor smuggler by chasing him in a jeep. The smuggler tried to escape on a bike loaded with beer but eventually fled leaving the bike behind. Police found his bike and 36 liters of beer. The entire incident was captured on a police team member's mobile phone. The video shows a dramatic chase where the police tried to apprehend the smuggler, highlighting the ongoing issue of alcohol smuggling in Bihar despite the ban on its sale and purchase.