झारखंड से पिकअप में लादकर बिहार लाए मधुमक्खी के बक्से, जमुई पुलिस ने लगाया स्कैनर तो खुल गया राज!

contenido

जमुई में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया। तस्करों ने मधुमक्खियों के बॉक्स के नीचे विदेशी शराब छिपाकर झारखंड से बिहार ले जाने की कोशिश की। उत्पाद विभाग ने डुमरी चेक पोस्ट पर स्कैनर का उपयोग कर इस तस्करी को पकड़ा और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। लगभग साढ़े 6 लाख रुपयों की शराब जब्त की गई।

![jamui 65 cartons of foreign liquor recovered](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=304&resizemode=75)

जमुई में 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसे मधुमक्खियों के बीच छिपाकर लाया गया था।

जमुई: जमुई में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों को एक बार फिर रंगे हाथों पकड़ा है। तस्कर मधुमक्खी के बक्से में छिपाकर विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। उत्पाद विभाग ने डुमरी चेक पोस्ट पर एक पिकअप गाड़ी को रोका, जिसमें मधुमक्खी के कई बक्से लदे हुए थे। स्कैनर से जांच करने पर पता चला कि बक्सों के नीचे शराब के कार्टन छिपाए गए हैं।यह घटना जमुई जिले के डुमरी चेक पोस्ट पर हुई। उत्पाद विभाग की टीम नियमित जांच कर रही थी। तभी एक पिकअप वाहन, जिस पर मधुमक्खी के बक्से लदे थे, चेक पोस्ट पर पहुंचा। टीम को वाहन पर कुछ संदेह हुआ और उन्होंने स्कैनर से उसकी जांच की। स्कैनर से पता चला कि बक्सों के नीचे कुछ और भी है। टीम ने तुरंत वाहन को रुकवाया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी लेने पर टीम को मधुमक्खी के बक्सों के नीचे छिपाकर रखे गए विदेशी शराब के 65 कार्टन बरामद हुए। शराब की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर झारखंड के गिरिडीह से शराब की खेप लेकर बिहार के वैशाली जा रहे थे।

उत्पाद विभाग के अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया, 'यह पहला मामला है, जब बिहार में शराबबंदी के बाद मधुमक्खी की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी पकड़ी गई है।' उन्होंने कहा कि तस्करों ने मधुमक्खी का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि लोगों को उनसे डर लगता है और वे उनसे दूर रहते हैं।

उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी ही सतर्कता और चतुराई से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मधुमक्खियों के कारण टीम को कार्रवाई करने में काफी परेशानी हुई। कार्रवाई के दौरान दो कर्मियों को मधुमक्खियों ने काट भी लिया। बाद में, पशुपालन विभाग की मदद से मधुमक्खियों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर

Resumir
जमुई में उत्पाद विभाग ने मधुमक्खियों के बॉक्स के नीचे छिपाए गए विदेशी शराब की तस्करी का मामला उजागर किया। डुमरी चेक पोस्ट पर एक पिकअप गाड़ी में छिपी शराब को पकड़ा गया, जिसमें लगभग 6 लाख रुपयों की शराब थी। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो झारखंड से बिहार ले जा रहे थे। उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने इसे एक अनोखा मामला बताया और टीम की सतर्कता की सराहना की।