Bihar Crime News: पटना में पुलिस ने किया शराब तस्करों का भंडाफोड़, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

contenido

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. एक मकान से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. एक मकान से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने करीब 4265 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने शराब तस्करों का भंडाफोड़ किया है. एक घर से पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही 4265 विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. पुलिस को छापेमारी के दौरान करीब 1लाख 22हजार 900रुपए नकद पैसे मिले हैं. 4265 विदेशी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. 

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी एक घर में तस्करों द्वारा शराब छिपा कर रखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नरेश सिंह गली में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने  अलग अलग ब्रांड की 4265 विदेशी शराब की बोतल  के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. 

तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो मुख्य तस्कर सागर कुमार ने बताया कि ट्रेन और कार के जरिए उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी करते थे. शराब रखने के लिए किराए पर कमरा लिया था. उसी कमरे से डिलीवरी की जाती थी. पूछताछ में एक और आरोपी का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

Resumir
In Patna, Bihar, police arrested four bootleggers and seized around 4265 bottles of foreign liquor from a house in the Jakkanpur police station area. During a raid, police also found cash amounting to approximately 1,22,900 rupees. The main accused revealed that they were involved in smuggling liquor from Uttar Pradesh using trains and cars. Another suspect's name has emerged, and the police are actively pursuing their arrest.