मुंगेर: 90 लीटर शराब बरामद धंधे में शामिल महिला गिरफ्तार

Inhalt

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 Aug 2024 12:03 PM

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता सोमवार को खड़गपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 90 लीटर देसी शराब जहां बरामद किया है वही एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए खड़गपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि खाजेचक गांव में देसी शराब निर्माण बनाए जाने की सूचना मिली थी। छापेमारी में लगभग 80 लीटर शराब वह अर्ध निर्मित शराब बरामद किया गया। शराब धंधे में शामिल धंधेबाज सोहन डीह के पुलिस के आने की भनक लगते ही भागने में सफल रहा । वहीं नगर के हॉट चौक पर 10 लीटर के साथ वनवर्षा की एक महिला शराब धंधे बाज को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Zusammenfassen
The Khadagpur police in Haveli Khadagpur conducted raids at two locations based on secret information, seizing 90 liters of country liquor and arresting a female liquor smuggler. The raids were carried out following a tip-off about the production of country liquor in Khajechak village. Approximately 80 liters of liquor were seized during the operation. One liquor smuggler managed to escape upon seeing the police, while another female liquor smuggler was arrested at Hot Chowk with 10 liters of illicit liquor and sent to jail after interrogation.